Varanasi:वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, करोड़ों की है कीमत, कस्टम विभाग ने पकड़ा – 16 Gold Biscuits Recovered From The Toilet Of Varanasi Airport, Worth Crores, Caught By The Customs Department


वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉयलेट से कस्टम विभाग की टीम ने सोने के 16 बिस्किट बरामद किए हैं। बरामद हुए सोने के बिस्किट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.125 करोड़ रुपये बताई गई है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में शिवपाल यादव: किसानों से करेंगे मुलाकात, सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं का जाना हालचाल

कस्टम विभाग के अफसरों के अनुसार, शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान IX-184 आया था। कस्टम विभाग की टीम द्वारा शारजाह से आए यात्रियों की जांच की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री नहीं बरामद हुई। इसके बाद रूटीन में टॉयलेट की चेकिंग की गई तो वहां 1866.100 ग्राम के सोने के 16 बिस्किट काले रंग की पॉलिथीन  में रखे हुए मिले। बरामद हुआ सोना विदेशी है। सोने को जब्त कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।



Source link