स्वच्छ सर्वेक्षण 2023:ट्रिपल आर में वाराणसी को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, पहले स्थान पर रहा ये शहर – Swachh Survekshan 2023: Varanasi Got Second Place In Triple R, This City Stood First


बनारस banaras
– फोटो : istock

विस्तार

प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को नगर निगमों में किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल (ट्रिपल आर) में रैकिंग जारी की है। इसमें वाराणसी नगर निगम को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान गाजियाबाद नगर निगम को मिला। केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से कार्यों के परीक्षण के बाद इसे जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- Varanasi: वाराणसी एयरपोर्ट के टॉयलेट से बरामद हुए सोने के 16 बिस्किट, कीमत जानकर कस्टम विभाग के उड़े होश!

ट्रिपल आर में पुराने कपड़ों से बने झोले, पुरानी किताबें, घर में पड़ी प्लास्टिक बोतलें, कार्टन, पुराने बर्तन, कटे-फटे कपड़ों को पुन: उपयोग में लाना है। नगर निगम की ओर से जीआई जेड के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर यह कार्य किया जा रहा है। इसमें पुराने जूतों को मरम्मत कर प्रयोग में लाया जा रहा है। साथ ही घर का सूखा कूड़ा देने पर पुरानी किताबें, झोले इत्यादि बनाया जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि ट्रिपल आर में शहर का पहला सेंटर फातमान रोड कूड़ा घर पर बनाया बनाया है। अन्य स्थानोंं पर भी सेंटर खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

 



Source link