कुलपति आवास के सामने छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में दृष्टिबाधित छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज छात्र एक बार फिर कुलपति आवास पर धरने पर बैठ गए। गुरुवार रात कुलपति आवास पहुंचे छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 31 जनवरी तक मामले में कुलपति से बातचीत कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उधर धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने छात्रों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह तुरंत कार्रवाई पर अड़े रहे। देर रात तक उनका धरना जारी रहा।