प्रयागराज :हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का 150 स्थापना दिवस आज, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन – 150 Foundation Day Of High Court Bar Association Today, Cm Yogi Will Inaugurate


Prayagraj : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए व्यापक इंतजाम कर दिए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए हाईकोर्ट की ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया गया है। सारे वाहनों को पोलो ग्राउंड पर खड़ा किया जाएगा।

सीएम बम्हरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा शाम को चार बजे हाईकोर्ट पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. केसरीनाथ त्रिपाठी, स्व. आरपी गोयल, स्व. एससी बुधवार तैल चित्र के साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संशोधित बाईलॉज का भी अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी।



Source link