तस्वीरों में Rss का पथ संचलन:सबसे आगे संत महाराज बुलेट लेकर चले तो थम गईं सबकी निगाहें, नजारा देखने लायक – On The Foundation Day Of Banaras Hindu University, Rss’s Path Movement Saint Maharaj Walked With A Bullet


काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 108वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां एक और छात्रों ने अलग-अलग थीम पर झांकियां निकाली वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने महापथसंचालन का प्रदर्शन किया। 

राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) ने ये महापथसंचालन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, स्वामी विवेकानंद, डॉ. बलिराम हेडगवार और गुरु गोलवलकर की तस्वीर लेकर शुरु किया। 

पथ संचलन BHU के ट्रॉमा सेंटर से शुरू होकर रविदास गेट होते हुए रुइया ग्राउंड तक गया। 

 

पद संचलन में RSS के 6 हजार स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। पद संचलन के बाद सरस्वती मंदिर पर वैदिक रीति से पूजा हुई जिसमें RSS के सह सर कार्यवाहक मुकुंद सीआर मौजूद रहे। 

पथ संचलन के आगे संत महाराज बुलेट लेकर चले तो नजारा देखने लायक था। वहीं उनके पीछे जीप पर RSS संस्थापक और संचालकों की तस्वीरें लगाई गई थीं। बीच-बीच में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया भी किया गया। 



Source link