Amroha:कुआं पूजन के बाद डीजे पर डांस कर रहे युवकों के साथ मारपीट, दूसरे वर्गों के पांच सगे भाइयों समेत सात पर – Fighting With Youths Dancing On Dj After Kuan Pujan In Amroha


फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव जब्दी में कुआं पूजन के बाद डीजे पर डांस कर रहे युवकों पर दूसरे वर्ग के लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालात संभाले। 

मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण संप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने दूसरे वर्ग के पांच सगे भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि जब्दी गांव में किसान कांता का परिवार रहता है। उनके परिवार में बुधवार को बच्चे का नामकरण संस्कार था। 

लिहाजा शाम को कुआं पूजन हुआ था। कुआं पूजन के बाद परिवार के लोग घर में डीजे पर डांस कर रहे थे। सभी दूसरे वर्ग के लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और सरियों से मारपीट की। घटना में सोनू, निक्की और छोटू घायल हो गए। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। 

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ के मुताबिक मामले में गांव के ही रहने वाले कलुआ, कासिम, खुर्शीद, आरिफ, पपड़, शाहनवाज और फारुख के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link