पेमेंट हिस्ट्री से खुलेंगे राज:उमेश की हत्या से पहले 13 दिन में असद ने उड़ाए छह लाख, दोस्त ने किए बड़े खुलासे – Umesh Pal Murder Case Asad Had Spent Six Lakh Rupees In 13 Days Before Umesh S Murder


उमेश पाल हत्याकांड
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले 13 दिन के भीतर छह लाख रुपये उड़ाए थे। इसमें से कुछ रकम नकदी जबकि, शेष खाते से निकाली थी। हाल यह था कि वारदात वाले दिन तक उसके खाते में महज 20 हजार रुपये रह गए थे। इस बात का खुलासा लखनऊ से उठाए गए उसके दोस्त आतिन जफर ने किया है।



Source link