Ballia News:बीएसए ने 340 शिक्षकों का वेतन रोका, साथ में रखी ये शर्त, जानिए-क्या है मामला? – Bsa Stopped Salary Of 340 Teachers


विस्तार

शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेन्ट डाटा की प्रगति 25 प्रतिशत से भी कम होने पर बीएसए ने सम्बन्धित विद्यालयों के 340 प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि संबंधित अध्यापक का वेतन तभी देय होगा, जब उनके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्य पूर्ण होने का प्रमाणपत्र बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसए ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु यू-डायस के अन्तर्गत डाटा कैप्चर फार्मेट (डीसीएफ) पर शुद्ध एवं विसंगति सहित आंकड़े ऑनलाइन भरे जाने हेतु विकास खंड व विद्यालय स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। कक्षा एक से 12 तक सभी प्रबंधन के विद्यालयों का डाटा 17 अप्रैल 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन 26 अप्रैल 23 को रिपोर्ट देखने पर यह संज्ञान में आया कि 340 परिषदीय/ सहायता प्राप्त विद्यालयों द्वारा 25 प्रतिशत से भी कम इंट्री की गई है।



Source link