मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात शिशुओं की मौत, ये वजह आई सामने

छत्तीसगढ़। राज्‍य में एक के एक बड़ी घटना हो रही है। अभी तेज रफ्तार कार से कुलचने का मामला शांत नहीं हुआ है। अब यहां स्थित एक मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात शिशुओं की मौत होने का मामला सामने आ गया है। इसके अलावा भी कुछ मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आया है। यहां के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जेके रिलवानी ने बताया कि यहां गंभीर शिशुओं को ही भर्ती किया जाता है। हमलोग पूरा प्रयास करते हैं। कभी-कभी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं होता।

डॉ सुमन तिर्की ने कहा कि 16 तारीख को 5 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। इनमें से 2 बहुत कम वजन के थे। ये 1 किलो से भी कम वजन के थे। ऐसे बच्चे बहुत बीमार होते हैं। 3 शिशु 2 किलो से कम वजन के थे। उनका जन्म डिलीवरी के समय से पहले हुआ था, जिससे शरीर के ऑर्गन पूरे नहीं हुए। इसके कारण उनकी मृत्यु हुई।