विषाक्त पदार्थ
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी निवासी 18 वर्षीय युवती ने 21 नवंबर की रात को घरेलू कलह को लेकर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को उपचार के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
हाथरस के मोहल्ला खंदारी गढ़ी निवासी युवती की रात को किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से कहा-सुनी हो गई। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
आनन-फानन परिजन उसे उपचार के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पतला की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक द्वारा युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद भर्ती कर लिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को सूचना भेजी गई है।