Panic spread among villagers after seeing giant crocodile in village in Firozabad

Firozabad:जंगल से गांव पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, 17 घंटे तक दहशत में रहे लोग; एसओएस वाइल्ड लाइफ टीम ने पकड़ा – Panic Spread Among Villagers After Seeing Giant Crocodile In Village In Firozabad

[ad_1]

Firozabad: जंगल से गांव पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, 17 घंटे तक दहशत में रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में खड़ीत नहर से पांच किलोमीटर दूर गांव में रात के समय विशालकाय मगरमच्छ पहुंच गया। इसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर जसराना से वन विभाग एवं आगरा से एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया। टीम मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई।

जसराना थाना क्षेत्र के गांव ईसागढ़ में रात्रि में ग्रामीणों ने गलियों में मगरमच्छ को घूमते देखा। सात फीट लंबे मगरमच्छ को देख ग्रामीण भयभीत हो गए। एकत्रित हुए ग्रामीणों ने मगरमच्छ की घेराबंदी करने के साथ ही वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिली तो क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष कुमार, वन दरोगा संदीप यादव, वन दरोगा सुधीर शर्मा, वनरक्षक संदीप मौके पर पहुंच गए। 

यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी

रात में गलियों के हालात देख अधिकारियों ने ग्रामीणों से घरों में रहने को कहा। बाद में क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पूरे मामले से एसओएस की टीम को अवगत कराया। सूचना मिलने पर एसओएस की टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पिंजरे में बंद कर लिया। 

यह भी पढ़ेंः- UP: ज्वेलर्स के तीन साल के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, भीड़ पर झोंकी फायरिंग; फैली दहशत

इस दौरान 17 घंटे तक गांव में दहशत बनी रही। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार नहर से मगरमच्छ गांव तक पहुंचा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जसराना के ईसागढ़ की गलियों में मगरमच्छ दिखाई दिया था। जिसे वन विभाग और एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम ने रेस्क्यू के दौरान पकड़ लिया है।

[ad_2]

Source link