सर्किट हाउस सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारी लोगो की समस्याओं को सुनतें

Aligarh News:मानवाधिकार आयोग ने शुरू की जहरीली शराब कांड की जांच, 40 से अधिक लोगों के बयान किए दर्ज – Human Rights Commission Started Investigation Of Spurious Liquor Case

[ad_1]

सर्किट हाउस सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारी लोगो की समस्याओं को सुनतें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ जिले के बहुचर्चित जहरीली शराब कांड में आरोपी माफिया अनिल-सुधीर चौधरी परिवार की शिकायत पर एनएचआरसी टीम की जांच मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान सर्किट हाउस में बुलाए गए घटना के पीडि़त परिवारों और आरोपी परिवारों के करीब 40 से अधिक लोगों के के बयान दर्ज किए गए। इधर, अब बुधवार को उस समय के डीएम चंद्रभूषण सिंह, आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के बयान होंगे। उन सभी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

सुधीर चौधरी के बेटे मनीष की शिकायत पर यह एनएचआरसी की टीम जांच के लिए आई है। सीओ सीओ मनिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में टीम ने सर्किल हाउस में डेरा डाला हुआ है। बुधवार को टीम ने शराब कांड के पीडि़त पक्ष से मृतकों के परिवार वालों और आरोपी अनिल-सुधीर के परिवारों को बुलाया। दोनों पक्षों के करीब 40 लोगों के बयान दर्ज किए। 

इस दौरान अनिल-सुधीर के समर्थन में आए लोगों ने मुकदमे झूठे दर्ज करने की बात लिखित में कही। उनकी ओर से कहा गया कि उनकी एक भी दुकान से शराब पीकर कोई भी नहीं मरा। अनिल की पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। वह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी में था। इसी साजिश में उसे फंसाया गया। इसी तरह पीडि़त पक्ष के अपने बयान दर्ज किए। अब बुधवार को अधिकारियों को तलब किया गया है। इसके बाद मौके पर जांच की जाएगी। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों की ओर से सभी व्यवस्थाएं यहां की गईं। 

[ad_2]

Source link