लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Cabinet) ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. सूबे की सियासत में ऐसा 37 साल बाद हुआ है. वहीं, इस बार उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली है, जिसमें दो डिप्टी सीएम शामिल हैं. केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के साथ ब्रजेश पाठक योगी के डिप्टी होंगे. वहीं, पिछली कैबिनेट के 24 मंत्रियों का पत्ता कट गया है.
बहरहाल, योगी कैबिनेट 2.0 एक्शन में आ गयी है, लेकिन यूपी सरकार के पिछले कार्यकाल के 24 मंत्री इस बार नजर नहीं आएंगे. इसमें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से लेकर काशी के नीलकंठ तिवारी तक कई बड़े नाम शामिल हैं.
मथुरा वाले श्रीकांत शर्मा से लेकर नीलकंठ तिवारी तक
इस बार योगी कैबिनेट में जिन लोगों को जगह नहीं मिली है, उनमें दिनेश शर्मा, सतीश महाना, आशुतोष टंडन, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी, मोहसिन रजा, जय प्रकाश निषाद, राम नरेश अग्निहोत्री, अशोक कटियार, जय प्रकाश निषाद, रमापति शास्त्री, सुरेश राणा, मोती सिंह, उपेंद्र तिवारी, जय प्रताप जैकी, आनंद स्वरूप शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, लखन सिंह राजपूत, संगीता बलवंत, रणवेंद्र सिंह धुन्नी समेत 24 नाम शामिल हैं.
बता दें कि पिछली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे वाराणसी के नीलकंठ तिवारी के पास धर्मार्थ कार्य और पर्यटन विभाग था. जबकि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को उन्हीं की देखरेख में बनाया गया था. वहीं, मथुरा से विधायक और पहले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को भी योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. उन्होंने इस बार कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 1,09,803 मतों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं, योगी कैबिनेट का हिस्सा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान ने चुनाव से पहले सपा दाम थाम लिया था. इसमें से सिर्फ चौहान चुनाव जीते हैं.
ये है नई योगी कैबिनेट
योगी कैबिनेट 2.0 में इस बार 52 मंत्री शामिल हैं, जिसमें दो डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं.
दो उप-मुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.
कैबिनेट मंत्री- स्वतंत्र देव सिंह,सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद.
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- दिनेश प्रताप सिंह, असीम अरुण, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल,संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’.
राज्य मंत्री-मयंकेश्वर सिंह, रजनी तिवारी, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटिक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Keshav prasad maurya, Neelkanth Tiwari, Swami prasad maurya, Yogi adityanath