संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में 16 जून से वार्षिक परीक्षाएं होंगी। वाराणसी समेत देश भर में चलने वाले 583 संस्कृत महाविद्यालयों में परीक्षा के लिए 386 केंद्र बनाए गए हैं। 12 जून से महाविद्यालयों में कॉपियों के साथ जरूरी परीक्षा सामग्रियों का वितरण होगा।
यह भी पढ़ें- Varanasi: गिट्टी लदे ट्रक से टकराया वाहन, केबिन क्षतिग्रस्त, चालक की मौत, परिचालक गंभीर
विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी तैयारियां तेज हो गई हैं। 16 से 29 जून तक सुबह 7 से 10 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा विभाग की ओर से कॉलेजवार परीक्षार्थियों की फाइनल सूची तैयार कराई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा में केवल नौ दिन बचे हैं। ऐसे में परीक्षा विभाग के सभी काउंटरों को 14 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर के संबद्ध प्रथमा, पूर्व मध्यमा,उत्तर मध्यमा की परीक्षा भी इसी तिथि और समय पर कराई जाएगी।