UPPSC PCS Prelims Result 2022: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित, इतने उम्मीदवार हुए सफल, देखें डिटेल

[ad_1]

प्रयागराज. UPPSC PCS Prelims Result 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में 5964 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब मेंस परीक्षा का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. वहीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया का नोटिस अलग से जारी होगा.

इधर पीसीएस प्री का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक एवं कटऑफ अंकों की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी. अंतिम परिणाम आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

फिलहाल यूपीपीएससी पीसीएस प्री के लिए कुल 602974 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें से 329310 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इनमें से 5964 उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. गौरतलब है कि एसडीएम और डिप्टी एसपी के 384 पदों पर भर्ती के लिए यह पीसीएस परीक्षा हो रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 18:07 IST

[ad_2]

Source link