श्रीकृष्ण जन्मस्थान केस:तोड़ी जा रही प्राचीन कुएं की मुडेर, प्रतीक चिह्न हटाने का आरोप, Hc में होगी सुनवाई – Shrikrishna Janmasthan Case Broken Allegation Of Removal Symbols From Idgah Hearing Will Be Held On 10th May I


श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

मथुरा में ईदगाह के नजदीक स्थित प्राचीन कुएं की मुडेर तोड़े जाने के प्रार्थना पत्र पर हाईकोर्ट में 10 मई को सुनवाई होगी। पक्षकार आशुतोष पांडेय ने सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत में सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत में यह कहते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि ईदगाह के पास मौजूद कुएं की मुंडेर को तोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं विपक्षियों द्वारा ईदगाह की दीवारों से प्रतीक चिह्न हटाए जा रहे हैं। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए आठ मई की तारीख लगा दी गई थी। प्रार्थना पत्र पर त्वरित सुनवाई न होते देख पक्षकार दो मई को हाईकोर्ट चले गए। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें – घर में युवक की नृशंस हत्या: आवारा कुत्तों ने चेहरा नोंच खाया, मुंह में खून लगा देख ग्रामीणों को चला पता



Source link