Ramadan 2023:कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा, 22 और 23 मार्च की तारीख पर कन्फ्यूज हुए लोग, पढ़ें ये खबर – When Will The First Fast Of Ramadan Be Kept, People Are Confused On The Dates Of March 22 And 23, Read This Ne


रमजान 2023
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

मुकद्दस माह-ए-रमजान का चांद बुधवार को दिखा तो गुरुवार से पाक रमजान की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही बुधवार से मस्जिदों में तरावीह की नमाज भी शुरू हो जाएगी। फिलहाल बुधवार की शाम मगरिब की नमाज के बाद चांद कमेटी की ओर से इसका एलान होगा। रमजान के मद्देनजर मुस्लिम इलाकों में चहल पहल शुरू हो गई है। मंगलवार को सहरी और इफ्तार के लिए सामानों की खरीदारी भी होती रही। मस्जिदों में भी तरावीह की नमाज की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद में बुधवार शाम को इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी की बैठक मौलाना जकीउल्लाह कादरी की सदारत में होगी। इसमें मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी और मौलाना अब्दुल्लाह नासिर आदि चांद की तस्दीक होने के बाद एलान करेंगे। मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी ने बताया कि बुधवार को चांद की तस्दीक हुई तो बृहस्पतिवार को पहला रोजा होगा। अगर तस्दीक नहीं हुई तो पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा।

उधर, मस्जिदों, इबादतगाहों व मदरसों में तरावीह की नमाज की तैयारी शुरू हो गई। प्रबंध कमेटियां सफाई के साथ ही पानी, प्रकाश, चटाई, टोपी आदि की व्यवस्था करने में लगी रहीं। वहीं, घरों में भी रमजान को लेकर तैयारी शुरू हो गई। दालमंडी, बेनियाबाग, बड़ी बाजार, कज्जाकपुरा, मदनपुरा, बजरडीहा आदि इलाकों में सजी दुकानों पर खजूर, दूधफेनी, बेसन, चना, ब्रेड, फल आदि की खरीदारी हुई।

चांद देखें तो इमाम व मुफ्ती को बताएं



Source link