पैसों के लिए माता-पिता को मार डाला:बेटे ने रोका और मार दी गोली; पत्नी व साले ने दिया साथ…ऐसे रची थी कहानी – Son Along With Wife And Sala Brutally Murdered Parents For Money In Firozabad


Firozabad: पैसों के लिए माता-पिता को मार डाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पैसों के लिए बेटे ने पत्नी व साले के साथ मिलकर माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी। सुनसान जगह पर उन्हें रोका और तमंचा सटाकर गोली मार दी। दोनों खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। मुख्य आरोपी बेटा अभी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। 

घटना एका थाना क्षेत्र के नगला रमिया गांव की है। यहां के रहने वाले राकेश सिंह अपने बड़े बेटे योगेश उर्फ बीटू के आतंक से परेशान होकर पत्नी गुड्डी देवी व छोटे बेटे प्रदीप कुमार के साथ एटा जिले में रहने लगे हैं। रविवार को वह अपने खेत पट्टे में उठाने के लिए पत्नी के साथ गांव गए थे। वह खेत को पट्टे में देने और पैसा लेने के बाद वापस एटा लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः- बिखर गए दुल्हन के सपने: दूल्हे का फरमान, बोला- दोस्तों के बीच होगी किरकिरी, कार नहीं तो शादी नहीं; और फिर…



Source link