sisters took dip of faith in Yamuna holding brother hand In Mathura

Mathura:बहनों ने भाई का हाथ थामकर यमुना में लगाई अस्था की डुबकी, यम-यमुना मंदिर में की पूजा – Sisters Took Dip Of Faith In Yamuna Holding Brother Hand In Mathura

[ad_1]

Mathura: बहनों ने भाई का हाथ थामकर यमुना में लगाई अस्था की डुबकी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाई को यम की फांस (अकाल मृत्यु) से बचाने के लिए हजारों बहनों ने मंगलवार को यम द्वितीया पर अपने भाई का हाथ थाम कर यमुना में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद यम-यमुना मंदिर में पूजन कर भाई की सलामती की कामना की। बुधवार को (आज) भी यम द्वितीया पर्व मनाया जाएगा।

मंगलवार को गोवर्धन पूजा के साथ भारी संख्या में लोगों ने यम द्वितीया पर्व (भाई दूज) भी मनाया। पहले बहनों ने अपने भाई के साथ मां यमुना में स्नान किया। फिर आसन पर बिठाकर भाई का तिलक कर आशीर्वाद दिया। विश्राम घाट की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर बने यम-यमुना मंदिर में जाकर वैदिक विधि विधान से दीपक जलाकर पूजा अर्चना की। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: छटा तेरी तीन लोक ते न्यारी गोवर्धन महाराज…परिक्रमा के लिए देश-विदेश से पहुंचे पांच लाख श्रद्धालु

बहनों ने यम-यमुना से भाई की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए मनौती मांगी। इस दौरान हजारों की संख्या में भाई-बहन विश्राम घाट पर मौजूद रहे। स्थानीय पंडों ने भाई-बहनों को पूजा कराई। बुधवार को भी यम द्वितीया पर्व मनाया जाएगा।

नगर निगम ने सभी घाटों पर करवाई सफाई

नगर निगम ने यम द्वितीया पर्व के मद्देनजर विश्राम घाट सहित अन्य सभी घाटों पर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली थीं। घाटों पर बल्लियों के साथ बैरिकेडिंग कराई गई। सफाई के लिए दिनभर सफाईकर्मी जुटे रहे। महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई। ताकि उन्हें असुविधा महसूस न हो। शाम को सभी घाटों पर सफाई के बेहतर इंतजाम कर दिए गए थे, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामान न करना पड़ा।

श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने लगाया सहायता शिविर

श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने विश्राम घाट पर सहायता शिविर लगाया। महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि परिषद ने मंगलवार को यमुना स्नान कर रहे लोगों की सहायता की। 45 से 50 लोगों को आपस में मिलवाया। बुधवार को भी यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाया जाएगा। कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, मंत्री अमित चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, द्वारकेश चतुर्वेदी, सौरभ चतुर्वेदी, कान्हा चतुर्वेदी, ऋषभ चतुर्वेदी, शुभम चतुर्वेदी, अभय चतुर्वेदी ने सहयोग किया।

[ad_2]

Source link