

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। हर मुद्दें पर खुलकर अपने विचार रखने वाली कंगना पीएम मोदी का खूब सपोर्ट करती है। इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने वाले लोगों की सोशल मीडिया पर अच्छे से क्लॉस लगा दी। दरअसल, कंगना ने पीएम मोदी के शुक्रवार को भावुक होने वाले पल पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘आंसू असली थे या नकली, आप आंसू की टेस्ट में उलझना चाहते हैं। मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं प्रधानमंत्री….जय हिंद।’ हालांकि, कंगना के इस पोस्ट पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।
देखिए, कंगना का पोस्ट
कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आंसू असली थे या नकली, आप आंसू की टेस्ट में उलझना चाहते हैं या आप किसी ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सहनशक्ति को स्वीकार करना चाहते हैं, जो दूसरों के दुःख से हिल जाता है या यह जानने के लिए परवाह करता है कि यह दर्द असहनीय होता है। उसे साझा करना होगा, वे आंसू एक अनजान घटना के रूप में हुए या वे सचेत प्रयास थे। यह कैसे मायने रखता है? क्या यह मायने रखता है? कुछ लोग हर समाधान के लिए समस्या ढूंढते हैं। मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं प्रधानमंत्री….जय हिंद।’ “प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए। अपना एटिट्यूड और विचार खुद तय करें।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर एक छोटी सी चर्चा की थी, जिस पर बात करते हुए पीएम काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी लेकिन जिस वक्त प्रधानमंत्री चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे। उस वक्त पीएम के आंसू छलक उठे और उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का योगदान सराहनीय है। फिर क्या था, पीएम का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। तो, आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं रही। इसके पहले भी पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कंगना रनौत ने उनको फादर ऑफ नेशन कहा था। कंगना रनौत की इस बात पर रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने आपत्ति भी जताई थी।
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा “मैं काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो वाकई सराहनीय है। काशी के डॉक्टर्स ने कल्याण की भावना से कोरोना काल में काम किया। इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।” प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद विपक्ष ने भी केंद्र पर जमकर निशाना साधा था।
more recommended stories
नेशनल असेंबली ने इमरान के पाकिस्तान बिखर जाएगा वाले बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित किया | National Assembly passes resolution condemning Imran’s statement that Pakistan will be shattered
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल.
नाबालिगों में टैटू के क्रेज से ड्रैगन घबराया, टैटू बनाने पर लगाया प्रतिबंध | Dragon frightened by tattoo craze among minors, ban on tattooing
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में नाबालिग.
श्रीलंका के चिड़ियाघरों में जानवरों को खिलाने के लिए धन की कमी | Sri Lankan Zoos Run Out of Money to Feed Animals
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका में चल.
अमेरिकी परिवहन मंत्री कोरोना पॉजिटिव – bhaskarhindi.com
Dainik Bhaskar Hindi – bhaskarhindi.com, वाशिंगटन।.
इजराइल ने दमिश्क में सैन्य ठिकानों पर किए मिसाइल हमले : सीरियाई सेना | Israel launched missile attacks on military bases in Damascus: Syrian army
डिजिटल डेस्क, दमिश्क। इजरायली सेना ने.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने की नाइजीरिया में चर्च हमले की निंदा | UN chief condemns church attack in Nigeria
डिजिटल डेस्क, संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र.
पाकिस्तान में बढ़ा पोलियो का प्रकोप | polio outbreak increased in pakistan
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद)। पिछले हफ्ते मामलों.
कोविड 19 मुक्त हुआ कंबोडिया | covid 19 free cambodia, Cambodia became free of covid-19
डिजिटल डेस्क, नोम पेन्ह। कंबोडिया मंगलवार.
यूक्रेन पर गोले बरसा रहे रूस ने चुराया यूक्रेन का गेहूं, अफ्रीकी देशों को बेच कर कमा रहा मुनाफा, जानिए किसने लगाया ये आरोप? | America’s allegation, Russia stole wheat amid war with Ukraine, supplying to African countries
डिजिटल डेस्क, कीव। यूक्रेन और रूस.
मंकीपॉक्स डीएनए सीक्वेंसिंग ने दिया संकेत, 2017 से ही फैल रहा यह वायरस- रिपोर्ट | Monkeypox DNA sequencing indicated, this virus has been spreading since 2017 – report
डिजिटल डेस्क, लंदन। इस समय 27.