Hathras News:व्यापारी से मांगी थी चौथ, न देने पर दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार – Accused Firing To Spread Panic For Not Giving Chauth


रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी के यहां फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस शहर के चक्की बाजार में एक रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी के यहां फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो चौथ नहीं देने पर दोनों शातिरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। पकड़े गए शातिर बदमाश हैं। इन पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। 

रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी नगेंद्र पाठक निवासी मालिनी गली की चक्की बाजार स्थित मारुति गारमेंट्स के नाम फर्म है। 22 अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेशाम इनकी फर्म पर फायरिंग की थी। इसमें वह, उनका बेटा प्रशांत और दुकान का नौकर बाल-बाल बच गया था। घटना के बाद वहां दहशत व्याप्त हो गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 

 इस संबंध में थाना सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों के पास से दो अवैध तमंचे, पांच कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिनेश उर्फ पूठा पुत्र इंद्रपाल सिहं उर्फ ईश्वर निवासी ग्राम नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन व राजकुमार उर्फ पहलवान उर्फ करुआ पुत्र महेंद्र सिंह जाटव निवासी अईयापुर थाना सदर कोतवाली बताए हैं। 

 कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार शर्मा का कहना है कि बदमाशों ने व्यापारी से पहले चौथ मांगी थी। चौथ देने से मना करने पर इन बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर वहां दहशत फैलाई।



Source link