डग्गामारों की आफत:आरटीओ ने शुरू किया अभियान, छह चौराहों से सात डग्गामार बस पकड़ीं, कर दी गईं सीज – Rto Campaign Caught Seven Daggamar Buses From Six Intersections Seized


डग्गेमार बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में आरटीओ, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सात डग्गामार वाहन पकड़े हैं। ये बिना परमिट के सवारियां लेकर जा रहे थे। इनको सीज करते हुए आगरा फोर्ट डिपो में खड़ा करवाया है।

आरएम ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि चौराहों पर डग्गामार वाहनों के सवारियां लेकर जाने की शिकायत मिली थी। इससे चौराहों पर जाम भी लग रहा था। ऐसे में आरटीओ, पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने सिकंदरा, आईएसबीटी हाइवे, खंदारी, भगवान टॉकीज, अबुउलाह दरगार और वाटर वर्क्स चौराहा पर टीम ने साते डग्गामार वाहन पकड़े। 

इसमें एक बस और बाकी के छोटे वाहन शामिल हैं। इनके चालक-परिचालक से रूट परमिट मांगा तो वह दिखा नहीं पाए। ये दिल्ली, गुरुग्राम, मथुरा समेत अन्य के लिए सवारियां लेकर जा रहे थे। इनको सीज करते हुए आगरा फोर्ट में खड़ा किया है। एआरएम जयकरन सिंह ने बताया कि आरटीओ की ओर से इन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – कीन नहीं होगा आपको: पुरातत्व विभाग को नहीं पता पहले किसने बनाया आगरा किला, RTI में मिला ये जवाब



Source link