भोपाल. त्योहारों के सीजन और यात्रियों की रेलम पेल के बीच भारतीय रेलवे छठ के लिए भी स्पेशल ट्रेन लेकर आया है. छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन अतिरिक्त ट्रेन चला रहा है. उसने एक और नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन उधना दानापुर के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 09031/09032 उधना-दानापुर-उधना के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जबलपुर के रास्ते गन्तव्य को जाएगी.
रेलवे की कोशिश त्योहरों के मौसम में ट्रेनों में वेटिंग वाले यात्रियों को सहूलियत देना है. छठ पर्व और दीपावली की वजह से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं. यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए परेशान हो रहे हैं.
ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.10.2022 (बुधवार) को उधना स्टेशन से आज रात 20.35 बजे रवाना होकर, अगले दिन सुबह यानि 27 अक्टूबर को सुबह 06.05 बजे इटारसी पहुंचेगी. यहां से 06.15 बजे प्रस्थान कर रात 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से आधी रात 02.30 बजे प्रस्थान कर शाम 18.27 बजे इटारसी पहुँचेगी. यहां 10 मिनट रुककर 18.37 बजे इटारसी से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.10 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के हॉल्ट
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी
कोच कंपोजिशन
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Irctc, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 12:14 IST