

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन प्रधानमंत्री बनने की रेस में अब तक सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल ऋषि सुनक अब एक सर्वे में पीछे होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें YouGov’ सर्वे में यूके की विदेश सचिव लिज ट्रस पीएम पद की दौड़ में सनक को पीछे पछाड़ते हुए आगे निकल गई है। सर्वे में लिज को सुनक की तुलना में 28 वोट अधिक मिले है। इससे पहले गुरूवार को कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री बनने के लास्ट स्टेप में भेजने के लिए वोटिंग की थी।
स्काई न्यूज के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के बीच और ब्रेक्सिट को वोट देने वालों में हर आयु वर्ग में ट्रस को सुनक की अपेक्षा अधिक वोट मिले हैं। सर्वे के मुताबिक सुनक ने ट्रस को केवल 2016 के मतदाताओं की एकमात्र श्रेणी में हराया हैं।
सर्वे में बताया गया है कि अब इन दोनों में से एक को पार्टी मेंबरों द्वारा 4 अगस्त से सितंबर की शुरूआत तक चलने वाली वोटिंग में चुना जाएगा। जानकारी के मुताबिक सर्वे करने वाली संस्था YouGov एक प्रमुख ब्रिटिश इंटरनेशनल इंटरनेट-बेस्ड मार्केट रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स फर्म है। सर्वे में बताया गया है कि ट्रस ने अपनी बढ़त बरकरार रखी हैं। हालांकि संसदीय वोटों में सुनक, ट्रस से आगे रहे हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक के वित्त मंत्री से इस्तीफा देने के बाद ही बोरिस जॉनसन दबाव में आए और उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ा।
सर्वे में कंजरवेटिव पार्टी के 730 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 62 फीसदी सदस्यों का कहना है कि वे बोरिस जॉनसन के बाद अगले ब्रिटिश पीएम पद के लिए ट्रस को मतदान करेंगे। वहीं 38 फीसदी सदस्य भारतीय मूल के ऋषि सुनक को चुनेंगे। इनमें वो लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने कहा कि वे वोट नहीं देंगे या वे नहीं जानते। ट्रस ने 24 प्रतिशत प्वाइंट अंकों की बढ़त हासिल की है जो दो दिन पहले के 20 प्वाइंट अंकों की बढ़त से अधिक है।
more recommended stories
अब तक 5,100 यूक्रेनियाई बच्चे रूस भेजे गए | 5,100 Ukrainian children sent to Russia so far: Officials
डिजिटल डेस्क, कीव। मॉस्को द्वारा 24 फरवरी.
रूस और बेलारूस ने साझेदारी को मजबूत करने का लिया संकल्प | Russia and Belarus resolve to strengthen partnership
डिजिटल डेस्क, मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति.
राष्ट्रपति बाइडेन के कोविड-19 के लक्षणों में इलाज के बाद सुधार हुआ है : चिकित्सक | President Biden’s symptoms of Kovid-19 have improved after treatment: Doctor
डिजिटल डेस्क, वाशिंटन। इलाज के बाद.
रूस ने ब्याज दर घटाकर 8 प्रतिशत की | Russia cuts interest rate to 8 percent
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूस के केंद्रीय.
मेक्सिको की संप्रभुता से बेहतर कोई संधि नहीं : विदेश मंत्री | No treaty better than Mexico’s sovereignty: Foreign Minister
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। मेक्सिको की संप्रभुता.
स्पेनिश पारिस्थितिकी विशेषज्ञ बोले, जंगल की आग पर काबू में, पर यहां रहना सही नहीं | Spanish ecologist said, forest fire is under control, but it is not right to live here
डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। स्पेन के कैटालोनिया,.
उच्चस्तरीय पाक सेना ने टीटीपी के साथ शांति वार्ता पर की चर्चा | High level Pak Army discusses peace talks with TTP
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी).
दो मरे हुए मच्छरों के खून से पुलिस ने लगाया चोर का पता, 19 दिन बाद किया गया गिरफ्तार | Police detected the thief with mosquito blood, arrested after 19 days
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में.
अमेरिका में मंकीपॉक्स के अभी और मामले आ सकते हैं : सीडीसी प्रमुख | Monkeypox Virus Case: There may be more cases of monkeypox in the US: CDC chief
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के रोग.
आईएस के हमले में 6 इराकी पुलिसकर्मियों की मौत | 6 Iraqi policemen killed in IS attack
डिजिटल डेस्क, बगदाद। इराक के सलाहुद्दीन.