

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा— ‘उत्तर प्रदेश में 5 साल सरकार चलाने के बाद अब सरकार के दिमाग की बत्ती जली कि बिजली विभाग में व्यापक सुधर की ज़रूरत है. बिजली विभाग के निजीकरण पर उतारू सरकार ये बताये कि जब उनके हाथ में नियंत्रण ही नहीं होगा तो सुधार लागू कैसे होंगे. भ्रष्टाचार से सांठगांठ का अंत ही हर सुधार का मूल है.’
गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी खराब दिख रही है. गांव व कस्बों में भारी विद्युत कटौती पर सियासी पारा भी चढ़ रहा है. सीएम योगी ने इसको लेकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए तो अखिलेश यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए कह दिया कि अब यूपी सरकार अपनी कमी को मान रही है. इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट कर सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिए.
अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली आपूर्ति को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर ट्वीट कर सवाल उठा दिए हैं.
बिजली आपूर्ति सुनश्चित करने के दिये थे निर्देश
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि प्रदेश भर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. साथ ही ऊर्जा मंत्री को स्थितियों की समीक्षा करने और सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसके अलावा हर स्तर पर व्यापक बदलाव के साथ कार्ययोजना बनाने को कहा गया है. साथ ही बिलिंग व्यवस्था में सुधार लाने के साथ बिजली के बकाये की वसूली के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागू करने को भी कहा है.
रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति के हैं निर्देश
उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने डिस्कॉम के घाटे पर भी चिंता ज़ाहिर की और कहा कि डिस्कॉम को घाटे से उबारने के साथ प्रदेशवासियों को न्यूनतम दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाये. सभी जिलों में रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति के लिए हर संभव इंतजाम किया जाये. इसी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि पांच साल सरकार चलने के बाद अब दिमाग की बत्ती जली है कि बिजली व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Electricity problem, Lucknow news, UP news, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 17:31 IST
more recommended stories
-
पीएम आवास योजना: वाराणसी के 600 से अधिक गरीब परिवारों को मिला पक्का घर, पीएम मोदी ने दी बधाई
वाराणसी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद.
-
राज्यों को मिलने वाले गेहूं में कटौती और अनाज आवंटन क्यों बदला गया? क्या है देश में गेहूं की खपत का ट्रेंड?
नई दिल्ली. देश में इस साल गेहूं.
-
Photos: झांसी की धरती में दफन हैं बेशकीमती खजाने, 20 साल में मिले करोड़ों के सिक्के
क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एसके दुबे ने.
-
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कोर्ट ने सुनी दलीलें, अब 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura).
-
Shravan 2022: कब से शुरू हो रहा है श्रावण मास? ऐसे करें महादेव को प्रसन्न
रिपोर्ट-सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. हिंदू पंचांग के.
नोएडा के चाइल्ड PGI में ‘कंगारू मदर केयर’ से नवजात शिशुओं का किया जाएगा इलाज, तैयार हुआ स्पेशल वार्ड
रिपोर्ट: आदित्य कुमार नोएडा. देश की.
-
PHOTOS: आ गया महिलाओं का 'सुरक्षा कवच', बुरी नजर वालों को यह 'सेफ्टी जैकेट' देगा बिजली का झटका
उत्तर प्रदेश के बेटे-बेटियों ने महिला.
-
मोहम्मद जुबैर को 4 दिन के भीतर ही सीतापुर कोर्ट में दूसरी बार क्यों पेश किया गया, जानें वजह
नई दिल्ली: ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक.
-
Varanasi Weather: वाराणसी के लोग इस हफ्ते भी झेलेंगे भीषण गर्मी! 40 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल वाराणसी. यूपी के वाराणसी.
-
UP: कानपुर के पुराने गंगा पुल पर टला बड़ा हादसा, अचानक भरभराकर गिरा कुछ हिस्सा
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर को.