Atique Ahmed News Live:राजस्थान के ऋषभदेव में थोड़ी देर के लिए रोका गया काफिला, अतीक को भी गाड़ी से उतारा – Mafia Atique Ahmed News Live Up Police Ready To Move From Sabarmati Central Jail To Prayagraj In Hindi


09:48 PM, 26-Mar-2023

उदयपुर पहुंचने वाला है काफिला

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में काफिला पहुंचने वाला है। उदयपुर के बाद यह काफिला झांसी पहुंचेगा। झांसी के रास्ते होते हुए अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। 

09:15 PM, 26-Mar-2023

साबरमती से अब तक के सफर में काफिले ने लिया पहला ब्रेक

अतीक के काफिले ने पहला ब्रेक लिया है। साबरमती से सफर शुरू होने के बाद उदयपुर के ऋषभदेव में काफिले को रोका गया है। वॉशरूम के लिए अतीक को भी गाड़ी से उतारा गया। इसके बाद फिर काफिला आगे की ओर बढ़ गया।

09:10 PM, 26-Mar-2023

करीब 45 मिनट में उदयपुर पहुंचेगा अतीक का काफिला

अतीक का काफिला उदयपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगा। अब से करीब 45 मिनट के बाद अतीक का काफिला उदयपुर में दाखिल होगा। इसके बाद कोटा पहुंचेगा।

08:43 PM, 26-Mar-2023

राजस्थान में दाखिल हुआ अतीक का काफिला

शाम 5.40 बजे के करीब साबरमती जेल से अतीक को लेकर काफिला रवाना हुआ था। जो अब रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में दाखिल हो गया है। करीब सवा आठ बजे काफिला राजस्थान के डूंगरपुर पहुंचा है।

08:22 PM, 26-Mar-2023

अतीक को नैनी जेल में रखा जा सकता है

बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने पर उसे नैनी जेल में रखा सका जा सकता है। फिर कोर्ट में पेशी के लिए उसे नैनी जेल से ही अदालत ले जाया जाएगा।

08:10 PM, 26-Mar-2023

माफिया अतीक की गाड़ी पलटने की आशंका…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि माफिया अतीक अहमद की गाड़ी कहां पलटेगी। उन्होंने कहा कि अगर आप गूगल और अमेरिका की मदद लीजिए तो आपको पता चल जाएगा कि कार कहां पलटी थी।

08:00 PM, 26-Mar-2023

अतीक की वापसी का ये है संभावित रूट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक की प्रयागराज वापसी का संभावित रूट साबरमती से शुरू होकर हिम्मतनगर-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा-झांसी के बाद बांदा और फिर प्रयागराज बताया जा रहा है।

07:52 PM, 26-Mar-2023

अशरफ को भी ले जा सकती है प्रयागराज पुलिस

अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के बीच बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद उसके भाई अशरफ को भी प्रयागराज पुलिस ले जा सकती है। माफिया अतीक अहमद का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है।

07:31 PM, 26-Mar-2023

जेल से निकलने के बाद अतीक बोला- कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं

साबरमती जेल से अतीक अहमद को जब निकाला गया तो पुलिस वैन में बैठने से पहले बोला कि ‘कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रहे हैं’। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे गाड़ी में बैठा दिया।

07:26 PM, 26-Mar-2023

शनिवार को जेल में पड़ा था छापा

साबरमती जेल में शनिवार को छापा मारा गया था। माफिया अतीक के बैरक की सघन तलाशी ली गई थी। बताया जा रहा है कि 1700 जवानों के साथ अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया था।

07:21 PM, 26-Mar-2023

काफिले में शामिल 40 पुलिस कांस्टेबल के बंद रहेंगे फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अतीक को प्रयागराज लाने के दौरान काफिले में शामिल 40 पुलिस कांस्टेबल के फोन बंद रहेंगे। साथ ही अतीक का काफिला रास्ते में नहीं रुकेगा। काफिले की गाड़ियों में ही खाने-पीने की व्यवस्था है।

07:03 PM, 26-Mar-2023

अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत कई पर दर्ज है केस

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

06:55 PM, 26-Mar-2023

अशरफ को भी बरेली जेल से ला सकती है पुलिस, वह भी आरोपी

अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को भी पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज ला सकती है। अशरफ भी उमेश पाल अपहरण कांड में आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक सजा के एलान के समय वह भी अतीक अहमद के साथ कटघरे में मौजूद रहेगा।

06:51 PM, 26-Mar-2023

वीडियो में देखें साबरमती जेल से बाहर आता माफिया अतीक

06:49 PM, 26-Mar-2023

डीसीपी अभिषेक भारती को मिली है अतीक को लाने की जिम्मेदारी

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को मिली है। अभिषेक भारती वर्तमान में डीसीपी गंगानगर के पद पर तैनात हैं।



Source link