राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध एटा, अलीगढ़, हाथरस और कासगंज के महाविद्यालयों में विधि की परीक्षाओं का संशोधन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं 28 अप्रैल से होंगी। परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।
कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल, एक मई, तीन, छह, नौ, 11, 13 और 15 मई को एलएलबी, बीएएलएलबी की परीक्षाएं होंगी। उधर, स्नातक और परास्नातक के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां चल रही हैं। तीन अप्रैल से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।