Aligarh News:कड़ी सुरक्षा के बीच महापौर प्रशांत और 90 पार्षद लेंगे शपथ, प्रभारी मंत्री भी लेंगे भाग – Mayor Prashant And 90 Councilors Will Take Oath Amid Tight Security


अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अलीगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल एवं 90 पार्षदों को शनिवार को नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में भव्य समारोह के मध्य शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण शामिल होंगे। वे मथुरा से कार द्वारा पहले सर्किट हाउस पहुंचेंगे फिर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त अमित आसेरी को समारोह में मेयर एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी दी है। नगर निगम का 11 मई को चुनाव एवं 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित हुआ था। इसके बाद से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की निगाहें शासन स्तर से जारी होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम की ओर टिकी हुई थीं। नुमाइश में होने वाले इस समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का नवनिर्वाचित महापौर एवं नगर निगम से जुड़े अफसरों ने जायजा लिया और व्यवस्थाओं को परखते हुए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए।

अलीगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद को नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि सभागार में शपथ ग्रहण करायी जाएगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओरे से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समारोह में उमड़ने वाले जनसैलाव को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने नागरिकों से अपील की है कि सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच तहसील तिराहा से डी विश्वास तिराहा, आईटीआई रोड, तहसील तिराहा से सारसौल चौराहा जाने के लिए मुख्य मार्ग के बजाए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि आवश्यकता होने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है। 

पूर्व घोषित डायवर्जन नहीं किया गया है। फिर भी लोग समारोह स्थल के आसपास के मार्गों के बजाए अन्य मार्गों को आवागमन के लिए चुनें। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए एसपी सिटी कुलदीप गुनावत को जिम्मेदारी दी गई है। समारोह स्थल पर सीओ, इंस्पेक्टर, कई थानों का फोर्स, रिवर्ज पुलिस लाइन का फोर्स तैनात रहेगा। इधर, समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग नुमाइश मैदान में होगी। एसपी सिटी ने बताया कि समारोह स्थल का मुआयना कर सुरक्षा के सभी इंतजाम जांच लिए गए हैं, पुलिस पूरी तरह से सतर्क एवं मुस्तैद रहेगी। 

समारोह में रहेगी मजिस्ट्रेट की तैनाती 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि कृष्णांजलि सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, एएसडीएम इगलास संजय मिश्रा, एएसडीएम गभाना हीरालाल सैनी,  एएसडीएम कोल भावना विमल की तैनाती की गई है। जो कार्यक्रम समाप्ति तक तैनात रहेंगे। 



Source link