ADA sought details of Aligarh MP office

Aligarh News:एडीए से मांगा सांसद कार्यालय का ब्यौरा, बिना नक्शा स्वीकृत निर्माण करने का आरोप – Ada Sought Details Of Aligarh Mp Office

[ad_1]

सतीश गौतम

विस्तार

अलीगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशवदेव द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण करते हुए अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से सांसद सतीश गौतम के विद्यानगर स्थित कार्यालय के स्वीकृत मानचित्र की प्रति उपलब्ध कराने को आवेदन किया है। एडीए में ऑनलाइन शिकायत करते हुए केशवदेव ने विद्यानगर स्थित कार्यालय का मानचित्र एडीए से स्वीकृत है या नहीं इसकी जांच कराने की मांग की है। 

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशवदेव ने कहा है कि अगर मानचित्र स्वीकृत नहीं है या नक्शे के विपरीत बना है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। केशवदेव का आरोप है कि प्राधिकरण ने नौ जून को शिकायत का निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को जवाब भेजते हुए निस्तारण कर दिया।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने एडीए के इस निस्तारण पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किसी भी भवन का मानचित्र स्वीकृत है या नहीं। इसका रिकार्ड प्राधिकरण के रिकार्ड में होना चाहिए। यहां उल्टी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। क्या प्राधिकरण के पास सांसद कार्यालय के नक्शे का कोई रिकार्ड नहीं है। उन्होंने मांग रखी है कि एडीए अफसर दोहरी नीति अपनाते हुए अवैध निर्माण करने वालों पर एक समान कार्रवाई करें। 

[ad_2]

Source link