आजम खां फिर से आईसीयू में शिफ्ट किए गए, क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज जारी


कोविड पॉजिटिव आने पर आजम खान को मेंदाता में भर्ती कराया गया था.

Azam Khan Health Update: सपा सांसद आजम खां की तबीयत फिर बिगड़ गई है. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मेदांता में भर्ती हैं.

लखनऊ. सपा सांसद आजम खां को फिर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाज जारी है. कोविड पॉजिटिव आने पर आजम भर्ती हुए थे. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मेदांता में भर्ती हैं. उत्तर प्रदेश में रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) 1 मई को सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आजम खान के साथ जेल में 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत नाजुक होने की वजह से से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. बीच में उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिला था. उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया था. 25 मई को फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से एक बार फिर उनकी हालत गंभीर हो गई है. आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है.







Source link