आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

[ad_1]

इटावा. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह तड़के पर्यटकों से भरी बस की टक्कर कंटेनर से हो गई. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. हादसा चौबिया इलाके में 113 चैनल पर गोपालपुर गॉव के पास हुआ. सभी पर्यटक कर्नाटक के बताए जा रहे हैं, जो कि दिल्ली, मथुरा, आगरा होते हुए अयोध्या ओर काशी घूमने जा रहे थे. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक से 50 पर्यटकों को लेकर वाराणसी जा रही स्लीपर बस इटावा के पास हादसे की शिकार हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशास‍न के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया. पुलिस के मुताबिक दो लोगों की मौत हुई है. हादसा तड़के 3 बजे के आसपास हुआ, जब सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे.

CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा सड़क हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि घायलों का इलाज करवाया जाए.

Tags: Etawah big accident, Etawah latest news, Lucknow-Agra Expressway

[ad_2]

Source link