युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) के रहने वाले एक युवक ने पुलिस पर हाथ और पैरों में कील ठोकने का बड़ा आरोप लगाया है.
थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाये जाने व जांच के क्रम में लगाये गये आरोपों की पुष्टि न होने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाईट । #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/nXbVlotMIW
— Bareilly Police (@bareillypolice) May 26, 2021
यहां हुआ बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में नहाने गए चार लड़के पानी की तेज धारा में बह गए. इस हादसे में एक लड़के की डूबने से मौत हो गई. वहींं, तीन लड़कों को ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव की है. बचाए गए तीनों लड़कों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके परिजनों द्वारा उन्हें जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में शामिल होने आए यह चारों लड़के यमुना नदी में स्नान करने गए थे. नहाने के क्रम में वो सभी गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करना शुरू किया लेकिन तब तक एक लड़के की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने शेष तीनों लड़कों को नदी से बाहर निकाला. उनके घरवालों को इसकी खबर दी गई और सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लड़कों का हालचाल जाना.