यूपी में खुले सभी प्राथमिक विद्यालय, गाइडलाइंस के मुताबिक चलेंगी कक्षाएं


बच्चों के स्कूलों में पहुंचने के बाद स्कूलों में रौनक एक बार फिर दिखाई दे रही है और शिक्षकों में भी उत्साह है.

बच्चों के स्कूलों में पहुंचने के बाद स्कूलों में रौनक एक बार फिर दिखाई दे रही है और शिक्षकों में भी उत्साह है.

प्रयागराज. यूपी के माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बाद आज से तमाम प्राथमिक विद्यालय भी खोल दिए गए हैं. जिसके लिए सरकार की ओर से बकायदा दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन सभी स्कूलों के लिए अलग से कोविड गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक ही इन स्कूलों की कक्षाएं चलेंगी.

कौन से स्कूल कब खुले
-अक्टूबर 2020 में पहले माध्यमिक विद्यालय खोले गए और कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू की गईं.
-उसके बाद 10 फरवरी 2021 को उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले गए और कक्षा 6 से 8 की कक्षाएं शुरू हुई थी.- आज, 1 मार्च से प्राथमिक कक्षाएं भी चलना शुरू हो गईं हैं.

स्कूलों में रौनक एक बार फिर
बच्चों के स्कूलों में पहुंचने के बाद स्कूलों में रौनक एक बार फिर दिखाई दे रही है और शिक्षकों में भी उत्साह है.

सर्दी, खांसी, जुखाम जैसी दिक्कत में स्कूल आना मना 
इन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों और बच्चों के जरिए किसी तरह का संक्रमण न फैले इस लिहाज से ऐसे बच्चे जो अस्वस्थ हैं जिन्हें सर्दी, खांसी, जुखाम जैसी कोई दिक्कत है, उन्हें स्कूल आने को मना किया गया है. इसके अलावा स्कूल में मास्क अनिवार्य किया गया है. सोशल डिस्टेंस का पालन कराए जा रहा है. साथ ही कक्षाओं के बाहर सैनिटाइजर, हैंड वाश और टॉयलेट सोप की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें-
SSC Sub Inspector Result 2020: सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी, करें चेक
Army recruitment Rally : भारतीय सेना में शामिल होने का मौका, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

गौरतलब है कि 13 मार्च 2020 को कोरोना का संक्रमण फैलने के चलते सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था. बेसिक स्कूलों के खुलने के बाद शिक्षकों के सामने दोहरी चुनौती है. पहली चुनौती जहां बच्चों को कोविड-19 से बचाने की है. वहीं स्कूल बंद होने के चलते प्रभावित हुई पढ़ाई को भी पूरा करना है.

(प्राथमिक विद्यालय राजापुर के प्रधानाध्यापक अमानुल्लाह खान से संवाददाता सर्वेश दुबे की एक्सक्लूसिव बातचीत के आधार पर.)



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/




Source link