यूपी :केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा- रामचरित मानस को जलाना अक्षम्य अपराध – Union Minister Shripad Naik Said – Burning Ramcharit Manas Is An Unforgivable Crime


Prayagraj News : माघ मेले में आयोजित संत समागम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

केंद्रीय जहाजरानी एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने सोमवार को कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि यूपी में श्रीरामचरित मानस को जलाना अक्षम्य अपराध है। भारतीय जनता पार्टी सुशासन में विश्वास रखती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के उत्थान में लगे हुए हैं, लेकिन विपक्ष में बैठे नेता प्रभु राम और सनातन धर्म के विरोधी हैं। यह बातें उन्होंने माघ मेला स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ के शिविर में युवा चेतना के तत्वावधान में आयोजित संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि कही।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रभु राम की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश की महिमा पूरी दुनिया में है। उन्होंने बताया कि वह कि गोवा में पैदा हुए, लेकिन श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़ने के कारण कई बार रामजन्म भूमि पर आने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव सनातन विरोधी हैं। जनता,प्रभु राम और संतों के आशीर्वाद से फिर मोदी सरकार की वापसी करेगी।उन्होंने युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के माघ मेला क्षेत्र में सेवा कार्यों को सराहा। इनके बाद स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की सनातन धर्म ही पूरी दुनिया का मूल है।



Source link