यूपी के बांदा में डबल मर्डरः शराब पीकर उत्पात मचा रहे शख्स ने दो लोगों भून डाला, 2 घायल


बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. 2 लोगों को दबंग ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना मे 2 अन्य घायल भी हुए हैं. इसके बाद से इलाके में तमाम लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने दोनों मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मामला बांदा जनपद के बबेरु थाना क्षेत्र के बेराव का है, जहां पर 2 लोगों को गांव के ही दबंग ने जमीनी विवाद को लेकर के गोली मार दी है. बचाने पहुंचे 2 लोगों को भी दबंग ने लाइसेंसी बंदूक से फायर करके घायल कर दिया है. इसके बाद दोनों घायलों को बांदा जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. हत्या करने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. तमाम लोग सकते में हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जमीनी विवाद को लेकर यह घटना हुई है.

एसपी बांदा अभिनंदन ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के बाद 2 मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 2 लोग घायल हैं, उनका बांदा जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो घटना मे शामिल थे. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Tags: Banda police, Brutal Murder, UP police, UP Police Alert



Source link