यूपी कैबिनेट बैठकः एक्‍शन में दिखेंगे सीएम योगी के मंत्री, सभी को मंडल दिए, सप्ताह में 3 दिन करना होगा प्रवास


लखनऊ. योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बेसिक शिक्षा के अनुदेशक और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही मंत्रियों को लेकर भी योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब मंत्रियों को हर सप्ताह तीन दिन तक मंडल वाले जिलों में प्रवास करना होगा. इसके लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार का दिन तय किया गया है. हर कैबिनेट मंत्री को एक-एक मंडल दिया गया है. इस दौरान मंत्री प्रवास कर मंड स्तर, जिला स्तर और तहसील स्तर पर सीमक्षा बैठक लेंगे और शासन की योजनाओं का जायजा भी करेंगे. इसके साथ ही मंत्रियों को मंडल स्तर पर योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट भी शासन को सौंपनी होगी.
कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही प्रवास करने के लिए स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है. ये हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार ये प्रवास करेंगे और हर गांव जाकर लोगों के साथ ही अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

किस को कौन सा मंडल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल
सूर्य प्रताप शाही – मेरठ मंडल
सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल
स्वतंत्र देव सिंह -मुरादाबाद मंडल
बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल
चौधरी लक्ष्मी नारायण – अलीगढ़ मंडल
जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल
धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल
नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली
भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल
अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल
जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल
राकेश सचान – देवीपाटन मंडल
अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल
योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल
आशीष पटेल- बस्ती मंडल
संजय निषाद – आजमगढ़ मंडल

मानदेय बढ़ाया
इसी के साथ कैबिनेट बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा के अनुदेशक का मानदेय बढ़ाते हुए 7 हजार रुपये से 9 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं रसोइयों को ड्रेस के लिए 500 रुपये देने का फैसला किया गया. साथ ही रसोइयों के लिए एक बड़ा निर्णय लेते हुए इनका भी मानदेय बढ़ाया गया है. इसे 1500 रुपये से बढ़ा कर 2 हजार कर दिया गया है. वहीं अब तक राज्य में एथनॉल चाइना से लिया जाता था लेकिन अब सरकार खुद 10 लाख लीटर एथनॉल का निर्माण करेगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: CM Yogi Aditya Nath, UP Cabinet Meeting



Source link