यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना, हो सकती है बारिश

दिल्ली। दिल्‍ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम बहुत ठंडा रहा। इसकी वजह पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिम विक्षोभ की सक्रिय हुआ है। जिसके कारण मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हिमपात या बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं 18 और 19 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले सप्‍ताह से दिल्ली-एनसीआर में ठंड में कमी आने की संभावना है।
अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और शीतलहर चलेगी।