यूपी: CBSE 10वीं की परीक्षा में कानपुर की संस्थिता ने किया टॉप, जानें क्या बनने की है तमन्ना


रिपोर्ट:अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम आते ही कानपुर शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी, लेकिन सबसे ज्यादा चमक जिसके चेहरे पर थी वो हैं संस्थिता विश्वास. कानपुर से दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की छात्रा संस्थिता विश्वास ने शहर में सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया है. संस्थिता के 99.6% अंक हासिल किए हैं.

गणित पर भारी पड़ा टाइम टेबल
NEWS18 LOCAL से खास बातचीत में टॉपर संस्थिता ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई में काफी मेहनत की थी. वह रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके अलावा हर सब्जेक्ट के लिए प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करती थीं. एनसीईआरटी की किताबों से उन्होंने नोट्स बना कर पढ़ाई की, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. वहीं संस्थिता ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गणित ने परेशान किया था, इसलिए उन्होंने सबसे ज्यादा अपना समय गणित के सवाल हल करने में लगाया.

माता-पिता और टीचर को सफलता का श्रेय
संस्थिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया, वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ाई के अलावा पेंटिंग का शौक है और वह मिस्ट्री स्टोरीज पढ़ने की भी शौकीन हैं.

जानें क्या बनना चाहती हैं संस्थिता
टॉपर संस्थिता ने बताया कि वह अब 10वीं अच्छे नंबर लाने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती हैं और एक डॉक्टर बन कर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं.

माता-पिता को गर्व
संस्थिता की मां चांदनी विश्वास ने बताया कि वह अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं. वह एक ग्रहणी हैं. वहीं संस्थिता के पिता की बात की जाए तो वह सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एचओडी के पद पर तैनात हैं. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news



Source link