यूपी बोर्ड:प्रयागराज, कौशांबी समेत प्रदेश के 16 जनपद अतिसंवेदनशील घोषित, होगी सख्त निगरानी – Up Board 16 Districts Of The State Including Prayagraj, Kaushambi Declared Susceptible


यूपी बोर्ड परीक्षा 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रदेश के 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसमें प्रयागराज, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई और कौशाम्बी जिले शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 242 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 936 संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटर की परीक्षा 14 कार्य दिवस में पूरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 6,93,129 बढ़ी है। इसके बाद भी परीक्षा केंद्रों की संख्या 4.5 प्रतिशत बढ़ाई गई है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।



Source link