यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होंगी बारिश, Imd ने चेतावनी की जारी

दिल्ली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए भविष्यवाणी कर दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम का क्या हाल रहेगा। सर्दी का कहर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश हो सकती है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को अब ठंड से राहत मिलने वाली है। सबसे पहले बात दिल्ली और एनसीआर की। दिल्ली में मौसम खुशनुमा रहने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार को आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच मौसम साफ रहने वाला है और धूप निकली।
उत्तर प्रदेश का मौसम – आईएमडी ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यानी 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका असर सिर्फ यूपी पर ही नहीं बिहार, झारखंड जैसे राज्यों पर भी दिखने वाला है।