यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर जल्द लगेगी मुहर, सतीश गौतम और विद्यासागर सोनकर का दावा भी मजबूत


संकेत रोहित
लखनऊ.
बीजेपी संगठन जल्द ही यूपी इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. राष्ट्रीय नेतृत्व यूपी बीजेपी के उन चेहरों से एक-एक कर मुलाकात कर रहा है, जिनके नाम पर पार्टी में चर्चा चल रही है. पिछले दिनों विद्यासागर सोनकर, सतीश गौतम, सुब्रत पाठक, भानु प्रताप वर्मा शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी कर चुके हैं. वहीं यूपी बीजेपी के महामंत्री अश्वनी त्यागी, बस्ती से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी, महेश शर्मा, दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा का नाम भी चर्चा में है. मई के पहले सप्ताह तक अध्यक्ष के नाम का ऐलान तय माना जा रहा है.

यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं पर बहुत जल्द विराम लगने वाला है. पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर सहमति लगभग बन गई है. हालांकि पार्टी के अंदर इस बात पर मंथन हो रहा कि दलित चेहरे को अध्यक्ष बनाया जाए या फिर ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाएं.

अगर पिछले लोकसभा चुनावों पर नजर दौड़ाएं तो पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे पर ज्यादा भरोसा जताया है, वहीं बीजेपी में ऐसा कोई दलित चेहरा नहीं है, जिस पर भरोसा कर दलित बीजेपी को वोट करे. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि मई के पहले सप्ताह तक अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर जल्द लोकसभा चुनावों के चुनावी अभियानों में जुटा जाए.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ के एक महीने के कार्यकाल पर क्या कहता है जनता का ‘रिपोर्ट कार्ड’

अखिलेश के गढ़ में उनको घेरने की नियति से बीजेपी ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक के नाम पर चर्चा की है. सुब्रत ने डिंपल यादव को कन्नौज से चुनाव हरा के सांसद बने हैं. केंद्र में भी मंत्री नहीं बनाए गए. ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले सुब्रत पर बीजेपी दांव चल सकती है.

ये भी पढ़ें- गड्ढों में तब्दील सड़क पर हिचकोले खाते निकला डिप्टी सीएम केशव मौर्य का काफिला

अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, महेश शर्मा, अश्वनी त्यागी के नाम पर भी पार्टी में मंथन किया जा रहा है. श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा तेज है. वहीं केंद्र में राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा का नाम भी चर्चा में है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और क्षत्रिय हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी चेहरा और सेंट्रल यूपी से आते हैं. दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अवध क्षेत्र के हैं और ब्राह्मण हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व पश्चिम और ब्रज की सियासत साधने के लिए इन क्षेत्रों से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकता है. वहीं अखिलेश यादव को गढ़ में घेरने की नियति से कन्नौज से डिंपल यादव को चुनाव हरा के सांसद बने सुब्रत पाठक भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: UP BJP, UP news



Source link