यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ मारपीट, गलत व्यवहार कर रहें अधिकारी, वीडियो आया सामने

दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और इस वक्त रूस भारी ताबही मचा रहा है। अमेरिका और नाटो अपने आन-बान के चक्कर में यूक्रेन को फंसा कर खुद निकल लिए और यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया। खबरों की माने तो यूक्रेनी समर्थक देश यूक्रेन का एकतरफा चेहरा दिखा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि, जिस तरह से भारत के लिए पाकिस्तान नासूर बना हुआ है उसी तरह यूक्रेन ने भी रूस के नाक में दम कर रखा था, जिसके बाद रूस ने इतना बड़ा फैसला लिया। वहीं, यूक्रेन के जरिए यूरोपीय देश रूस पर लगाम लगाने तक कि चाल चल रहे थे लेकिन उलटा रूस ने ही इन देशों के करे कराए पर पानी फेर दिया है।
एक ओर तो यूक्रेन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस महाभारत को रोकने की गुहार लगा रहा है और दूसरी ओर वो भारतीय छात्रों के साथ मारपीट कर अपना क्रूर चेहरा दिखा रहा है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूक्रेनी सेना भारतीय छात्रों को मारते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय छात्रों में जेलेंस्की की सेना जमकर ठंडे बरसा रही है और कह रही है कि जब भारत हमारी सहायता नहीं कर रहा तो हम क्यों करें। यह सब तब हो रहा है जब भारत ने रूस से शांती वार्ता की बात कि और साथ ही यूक्रेन को मेडिकल सहायता के रूप में दवा भेजा है। इस वीडियो को ट्विटर पर मनीष शर्मा ने शेयर कर किया है और लिखा है कि, इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इस वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।”