लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Cabinet) के साथ इस बार 52 मंत्रियों ने शपथ ली है. वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद यूपी सरकार की पहली मंत्रिपरिषद बैठक हुई. इसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)और ब्रजेश पाठक समेत भी मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठक में परिचय का कार्यक्रम था और इसमें सभी मंत्रिगण एक-दूसरे से परिचित हुए. समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली मंत्रिपरिषद है. लोक कल्याण संकल्प पत्र के आधार पर हम प्रदेश को आगे लेकर जाएंगे. कल मंत्रिपरिषद की मीटिंग होगी. इसके साथ केशव मौर्य ने कहा कि आज यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी पारी शुरू हुई. 2022 का जो हमारा लोक कल्याण संकल्प पत्र है वो हमारा रोड मैप है उसे पूरा करेंगे. हम और अधिक प्रयास के साथ गरीबों के कल्याण पर काम करेंगे, 2024 के लोकसभा चुनावों में 75+सीटों के साथ आगे बढ़ेंगे.
वहीं, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शुक्रवार को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा.
शपथ लेने के बाद एक्शन में सीएम योगी
यही नहीं, योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम की शपथ लेने के बाद एक्शन में आ गए हैं. इस बीच उन्होंने कल यानी शनिवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विशेष सचिवों की बैठक बुलाई है. यह सभी अधिकारी योजना भवन में सुबह 11 बजे पहुंचे. इसके बाद सीएम योगी सभी आला अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आने वाले दिनों के साथ साथ पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए जाने वाले फैसलों को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
इस बार ऐसा है योगी कैबिनेट का रूप
इस बार योगी कैबिनेट में 52 मंत्री शामिल हैं, जिसमें दो डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं.
दो उप-मुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक.
कैबिनेट मंत्री- सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद.
Yogi Adityanath 2.0: योगी कैबिनेट में BJP ने साधा जातीय समीकरण, 8 ब्राह्मण समेत इतने दलित बने मंत्री
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- असीम अरुण, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल,संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’.
राज्य मंत्री- रजनी तिवारी, संजीव गौड़, मयंकेश्वर सिंह, बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटिक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |