Yogi 2.0: योगी कैबिनेट में पश्चिमी यूपी का दबदबा, 16 मंत्री बने, जानें पूर्वांचल समेत अन्‍य क्षेत्रों का हाल


लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. वहीं, भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर एक बार फिर भरोसा कायम रखा है और पहले की तरह वह डिप्‍टी सीएम बने हैं. यही नहीं, इस बार भी उनका कद दूसरे नंबर का होगा. जबकि ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया गया है. वह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री थे. इसके अलावा योगी कैबिनेट 2.0 में पश्चिमी यूपी का दबदबा देखने को मिला है.

योगी कैबिनेट 2.0 में पश्चिमी यूपी से 16 मंत्री बने हैं, जो कि सबसे अधिक हैं. इसके अलावा पूर्वांचल से 15, तो अवध से 6 मंत्री बनाए गए है. वहीं, भाजपा ने रुहेलखंड से 5, मध्य यूपी से 6 और बुंदेलखंड से 4 नेताओं को मंत्री पद से नवाजा है.

उप-मुख्‍यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री- सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद

Yogi 2.0: योगी कैबिनेट में केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्‍टी CM, जानें कैसे चढ़ीं राजनीति की सीढ़ियां

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल,संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु

राज्य मंत्री- संजीव गौड़, मयंकेश्वर सिंह, बलदेव सिंह ओलख, दिनेश खटिक, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी

Yogi 2.0: ‘भगवाधारी, कानों में कुंडल और खड़ाऊ…’, योगी ने ऐसे लिखा सियासी इतिहास

बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में इस बार 52 मंत्री हैं. इसमें ब्राह्मण (8), ओबीसी (20), अनुसूचित जाति (8), जाट ( 5) और 6 ठाकुर मंत्री शामिल है. इसके अलावा भूमिहार, वैश्य, सिख, कायस्थ, पंजाबी और मुस्लिम समाज से भी मंत्री बने हैं. योगी के साथ दो उप मुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Brajesh Pathak, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Purvanchal Politics, Western UP politics, Yogi adityanath



Source link