यह घर बिकाऊ है:बोर्ड पर लिखा…शराबी, गुंडों, दबंग और पिस्टल विक्रेता से मजबूर होकर पलायन को मजबूर हैं – Escape Board At Home


घर पर लगा पलायन का बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में मुरसान के गांव करील में कुछ लोगों के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ दिया और मकान पर बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड पर लिखा है कि शराबी, जुवारी, गुण्डों, दबंग एवं पिस्टल विक्रेता से मजबूर होकर के पलायन। आरोप है कि एक महिला ही गांव में रुकी हुई है, उसे भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। 

नगेंद्र निवासी करील का कहना है कि बुधवार की दोपहर को गांव के आठ लोग हाथों में लाठी-डंडे व पिस्टल लेकर घर के अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे। दो लोगों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और उसे पीटते रहे। पत्नी और बहन उसे बचाने आई तो उन्हें भी लाठी डंडों से पीटा। नगेंद्र का कहना है कि मुरसान कोतवाली पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उसने आरोप लगाया कि आरोपी काफी दबंग किस्म के हैं और इनके खिलाफ मुरसान कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। उनकी दहशत के चलते वह अपनी पत्नी, बहन व बच्चों को लेकर गांव छोड़ आया है। उसकी मां प्रेमवती अभी गांव में ही रुकी हुई हैं।

 प्रेमवती का कहना है कि रविवार की सुबह वह भी अपना सामान लेकर गांव से जा रही थीं, लेकिन गांव के कुछ गण्यमान्य लोगों ने रोक दिया और उनके घर पर लगे बोर्ड को भी बिना मर्जी के उतारकर ले गए। प्रेमवती का कहना है कि पिछले तीन दिन से मवेशियों को चारा तक नहीं डाला है,  सूखा भूसा ही चारे के रूप में दिया जा रहा है। दबंग घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। पशु उनके घर में ही बंद हैं। इस मामले में सीओ सादाबाद गोपाल सिंह का कहना है कि आपसी विवाद में दबाव बनाने के लिए बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड को हटा दिया गया है। पलायन जैसा कोई मामला नहीं है।



Source link