यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द हुईं ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट


हाइलाइट्स

प्रयागराज मण्डल के चोपन-चुनार खंड के चुर्क स्टेशन में चल रहा इंटरलॉकिंग का कार्य
इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण कई ट्रेनें हुई प्रभावित

लखनऊ: भारतीय रेलवे लगातार अपने विकास कार्यों में लगा रहता है. रेलवे के विकास कार्यों के दौरान कई बार ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पड़ते हैं या उस मार्ग की ट्रेनों को निरस्त किया जाता है. हालांकि ऐसी स्थिति में यात्रियों के सुविधा को देखते हुए रेलवे पहले ही सूचना जारी कर देता है. ऐसा ही कुछ प्रयागराज मंडल में हुआ है.

दरअसल प्रयागराज मंडल के चोपन -चुनार खंड के चुर्क स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिये आसान सफर, मुश्किल हो गया है. स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रूट की कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है.

रेलवे ने जिन गाड़ियों को निरस्त किया है उसकी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको भी इस रूट से यात्रा करना है तो एक बार अवश्य देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन को निरस्त तो नहीं किया गया है.

1. चोपन -चुनार खंड के चुर्क स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते प्रभावित हुई रेलगाड़ियां-

1. 13343 वाराणसी- शक्तिनगर सप्ताह में 3 दिन दिनांक 25.08.22 से 27.08.22
2. 13344 शक्तिनगर- वाराणसी सप्ताह में 3 दिन दिनांक 26.08.22 से 28.08.22
3. 13345 वाराणसी- सिंगरौली सप्ताह में 4 दिन। दिनांक 24.08.22 से 31.08.22
4.13346 सिंगरौली- वाराणसी सप्ताह में 4 दिन.दिनांक 25.08.22 से 01.09.22

2. एनएफ रेलवे के रंगिया मण्‍डल पर 23 अगस्त से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॅकिंग के कारण इन रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है-

1. 15934 अमृतसर- न्‍यूतिन‍सुकिया एक्‍सप्रेस दिनॉंक 26.08.2022 को रद्द रहेगी.
2. 15933 न्‍यूतिनसुकिया-अमृतसर एक्‍सप्रेस दिनॉंक 30.08.2022 को रद्द रहेगी.
3. 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 28.08.2022 को रद्द रहेगी.
4.15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 02.09.2022 को रद्द रहेगी.

3. एन.एफ. रेलवे के रंगिया मण्‍डल पर 23 अगस्त से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॅकिंग के कारण जिन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है-

1. 12424 नई दिल्‍ली–डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी. (दिनांक 24 अगस्त से 29 अगस्त तक)
2. 20504 नई दिल्‍ली–डिब्रुगढ राजधानी एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी. (दिनांक 24 अगस्त, 27 अगस्त, 28 अगस्त और 289 अगस्त को)
3. 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्‍या एन.ई.एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी (27 अगस्त से 29 अगस्त तक). यह रेलगाड़ी बारपेटा रोड़ और रंगिया स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
4. 12423 डिब्रुगढ-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी ( 25 अगस्त से 29 अगस्त तक)
5. 20503 डिब्रुगढ-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी. (25 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त)
6. 12505 कामाख्‍या- आनंद विहार टर्मिनल एन.ई. एक्‍सप्रेस, बारास्‍ता न्‍यूबंगोईगॉंव-गोलपाड़ा टाउन-कामाख्‍या होकर जायेगी. ( 28 से 29 अगस्त). यह रेलगाड़ी रंगिया और बारपेटा रोड स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

ऐसी रेलगाड़ियां जिन्हें मार्ग में रोककर चलाया जाएगा-
1. 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस को कटिहार तथा अलीपुरद्वार मण्‍डलों पर 140 से 200 मिनट तक मार्ग में रोककर चलाया जायेगा. (24 अगस्त से 26 अगस्त तक)

ऐसी रेलगाड़ी जिसके समय में बदलाव किया गया है-
1. 12505 कामाख्‍या-आनंद विहार टर्मिनल एन.ई.एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय के स्‍थान पर देरी से प्रस्‍थान करेगी. अर्थात् इस रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित किया जायेगा. ( दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक)

Tags: Allahabad news, Indian railway, Prayagraj, Uttarpradesh news



Source link