World Tb Day 2023:बीएचयू अस्पताल में सुविधाएं देखने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मरीजों से की बातचीत – World Tb Day 2023: Union Health Minister Arrives At Bhu Hospital To See Facilities, Interacts With Patients


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया
– फोटो : ANI

विस्तार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार की शाम बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। यहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मंत्री ने उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी के पास बनाए गए ट्राॅयज एरिया की सराहना भी की। कुलपति समेत अन्य अधिकारियों संग बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में पहले से और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की की बात कही। साथ ही चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सेहत की विशेष निगरानी करने की सलाह भी दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मौजूद डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाॅफ को मरीजों की अच्छे तरीके से देखभाल करते रहने को कहा। इसके बाद ट्रामा सेंटर पहुंचे। मंत्री ने इस दौरान पैथालॉजी, ब्लड बैंक, एमआरआई, एक्सरे, सिटी स्कैन सेंटर पहुंचकर यहां होने वाली जांच की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों के लिए बर्न वार्ड की सुविधा न होने, आईसीयू में बेड के साथ ही न्यूरो सर्जरी में विशेषज्ञ की तैनाती आदि बिंदुओं पर भी बातचीत हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बैठक में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस निदेशक प्रो. एसके सिंह, एमएस प्रो. केके गुप्ता, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 



Source link