World Scientist Rankings : दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में 74 नाम बीएचयू के, पढ़ें कौन कौन है शामिल


World’s top scientists: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लिए गर्व का पल है. यहां के कुल 74 वैज्ञानिकों को दुनिया के टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. 74 वैज्ञानिकों में शामिल प्रोफेसर IIT-BHU,  IMS BHU और BHU मुख्य परिसर से हैं. ये जानकारी अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा दी गई है.

कौन से प्रोफेसर IIT बीएचयू से हैं

आईआईटी बीएचयू से डॉ. जहर सरकार, डॉ. प्रांजल चंद्रा, डॉ. नेहा श्रीवास्तव, डॉ. योगेशचंद्र शर्मा, डॉ. प्रलय मैती, डॉ. सुबीर दास, डॉ. रश्मि रेखा साहू, डॉ. ब्रह्मेश्वर मिश्रा, डॉ. एस मादास्वामी मुथु, डॉ. राजीव प्रकाश, डॉ. सोमक भट्टाचार्य, डॉ. वीके श्रीवास्तव हैं.

IMS बीएचयू से किन्हें चुना गया है
IMS बीएचयू से प्रो. श्याम सुंदर, प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी, प्रो. एसके भट्टाचार्य, प्रो. जया चक्रवर्ती, प्रो. टीपी चतुर्वेदी, प्रो. वीके शुक्ल को चुना गया है.

बीएचयू मुख्य परिसर से किन नामों को जगह मिली
बीएचयू मुख्य परिसर  से डॉ. प्रत्युश शुक्ला, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. किशेंदु भट्टाचार्य, प्रो. एनके दुबे, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार तिवारी, प्रो. आरएस दुबे, डॉ. अभिलाष पुरुषोत्तम, डॉ. मनोज पांडेय, राजेंद्र कुमार सिंह ने जगह बनाई है.

किसको मिली कौन सी जगह
-आईएमएस बीएचयू- प्रो. श्याम सुंदर को बीएचयू में पहली रैंक. जनरल मेडिसीन में 333वां स्थान, विश्व रैंकिंग 7.
-आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. जहर सरकार. वैश्विक रैंकिंग 62.
-आईआईटी के डॉ. प्रांजल चंद्रा- वैश्विक रैंकिग 190.
-पर्यावरण विज्ञान के ​डॉ. योगेश सी. शर्मा-1 69वीं रैंक.
-बायो टेक्नोलॉजी से डॉ. प्रत्युश शुक्ला- 91वीं रैंक.
-बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग से जीन साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे- 71वां स्थान.
-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इमेजिंग प्रॉसेसिंग से डॉ. नेहा गुप्ता- 9099 वीं रैंक .
-स्व. प्रो. ओएन श्रीवास्तव – मरणोपरांत तीसरी बार इस सूची में जगह.

ये भी पढ़ें-
SAIL Recruitment 2022: SAIL में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन, 2.20 लाख है सैलरी
Career Tips: पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते हैं? बेस्ट हैं नौकरी के ये ऑप्शन

Tags: Banaras Hindu University, University education



Source link