लखनऊ. अगर आप लखनऊ में हैं और शादी की शॉपिंग को लेकर असमंजस में हैं कि कहां से सबसे उम्दा और किफायती दामों में समान खरीदा जाए, तो यह खबर आपके मददगार साबित हो सकती है. लखनऊ में कुछ ऐसे मशहूर और पुराने बाजार हैं, जहां पर जाकर आप शादी से जुड़े सभी सामानों की खरीददारी आसानी से कर सकते हैं. चाहें कपड़े हों,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूते सैंडल या फिर शादी से जुड़ी हुई शेरवानी, लहंगा इन सभी को सस्ते दामों पर आप खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो मशहूर बाजार…