वाराणसी में मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली बीतने के बाद वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में दिन में तीखी धूप और हवा न चलने से गर्मी का अहसास होने लगा है। तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है। इस बीच मंगलवार से एक बार फिर मौसम पलटी मारेगा। 14 से 17 मार्च तक वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज हवा, धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ही इसकी मुख्य वजह है। होली के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आठ मार्च को बूंदाबांदी और पछुआ हवाएं चलने से सुबह-शाम सिहरन बढ़ गई थी। इधर शनिवार की तरह रविवार को भी सुबह से ही तीखी धूप से लोग परेशान रहे।
सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान
आज मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक होकर 17.8 रिकॉर्ड किया गया।